Lok Sabha Election 2024: सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरे चरण का मतदान आज यानी मंगलवार को होना है। इस दौरान 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में 120 महिला प्रत्याशियों समेत 1300 से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला जनता करेगी। इस चरण में कई हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान होना है। इनमें गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह उम्मीदवार हैं। मध्य प्रदेश की गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के साथ हुई थी। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को हुई थी। आज तीसरे चरण के मतदान के बाद पांचवां चरण 13 मई को, छठा 25 मई को और अंतिम यानी सातवां चरण 1 जून को होगा। इसके बाद 4 जून को मतगणना होगी और इसी दिन परिणाम भी सामने आ जाएगा जो बताएगा कि अब देश में सरकार किसकी बनेगी। उल्लेखनीय है कि आम चुनाव को लेकर पार्टियों का चुनाव प्रचार और राजनेताओं की सियासी बयानबाजी इस समय चरम पर चल रही है।