आंध्र प्रदेश के कुरनूल से भीषण सड़क हादसा हुआ है. बाइक से टकराने के बाद बस में आग लगी और इस हादसे में 12 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के वक्त बस में 42 यात्री सवार थे. इस घटना की तस्वीरें आप देख सकते हैं. किस तरह से बस धू-धू कर जल गई. इस बस हादसे में 12 यात्रियों की दर्दनाक मौत हुई है और जो लोग इस हादसे में जले उनको निकालना तक मुश्किल हो गया था।. घायलों को कुरनूल के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि बाइक से टक्कर लगी और उसके बाद यह बस धू-धू कर जल गई. 12 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त यात्री सो रहे थे. कुल 42 यात्री उस वक्त इस बस में सवार थे और सोने की वजह से भी लोगों को बाहर निकलने में देरी हुई. खिड़कियों से कूदकर लोगों ने जो इमरजेंसी गेट था वहां से कूदकर लोगों ने अपनी जान बचाई.
हादसे के दौरान बस में भयंकर आग लगी थी. बाइक से टक्कर के बाद आंध्र प्रदेश के कुरनूल में किस तरह से चलती बस आग का गोला बनी और 12 यात्रियों की जान ले ली.









