बॉलीवुड का क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही अपनी जिंदगी का नया फेज शुरू करने वाले हैं। पिछले महीने ही कपल ने एक पोस्ट के जरिए फैंस को गुड न्यूज दी थी कि वह जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। अब मॉम टू-बी कियारा पति सिद्धार्थ के साथ बेबीमून एन्जॉय करने के लिए विदेश गई हैं। यहां से एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफतौर पर देखने को मिल रहा है। हालांकि इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा ने अपना बेबी बंप छुपा रखा है।
कहां एन्जॉय कर रहे सिद्धार्थ-कियारा?
कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर हॉलीडे एन्जॉय करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लोकेशन हाइड रखी है। एक तस्वीर में कियारा नो-मेकअप लुक में सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं। उनके चेहरे का प्रेग्नेंसी ग्लो देखने लायक है। वहीं दूसरी तस्वीर में कपल स्ट्रीट पर खड़े होकर सेल्फी लेता हुआ दिखाई दे रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सिद्धार्थ और कियारा दोनों स्विट्जरलैंड में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इसके अलावा कियारा ने पिज्जा और फ्रेश फ्रूट्स की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिन्हें वह प्रेग्नेंसी में एन्जॉय कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Neha Kakkar ने मेलबर्न कॉन्सर्ट में किया था झूठा ड्रामा? आयोजकों ने किए चौंकाने वाले दावे!