Pisces Horoscope 2025: ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक ग्रह का अपना महत्व है। समय-समय पर 12 राशियों के जातकों के ऊपर नवग्रह का अशुभ और शुभ प्रभाव पड़ता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, फरवरी माह में केतु और मंगल गोचर का अशुभ प्रभाव कारोबारियों के ऊपर पड़ेगा। इस दौरान उन्हें विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। साझेदारों से अनबन हो सकती है, जिससे कारोबार प्रभावित होगा। कारोबार में मुनाफा बढ़ाने के लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। हालांकि छोटे कारोबारियों को लाभ होने की संभावना है। उन्हें विदेश संपर्क से फायदा होगा। इसके आलावा कारोबार में वो कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं।
कारोबारियों के अलावा नौकरीपेशा जातकों के लिए भी 28 फरवरी तक का समय मिलाजुला रहेगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि जॉब कर रहे जातकों के लिए फरवरी का महीना कैसा रहेगा, तो इसके ये वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: इन 3 राशियों के लिए अनलकी रहेगा चंद्र गोचर, बिगड़ेंगे बने-बनाए काम!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।