Priyanka Gandhi: लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद भी कांग्रेस को हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब कांग्रेस कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। जल्द ही बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, अगले साल असम और केरल में भी चुनाव होने हैं। पार्टी की पूरी कोशिश है कि उसके उम्मीदवार अच्छा प्रदर्शन करें।
कांग्रेस ने अभी से आगामी चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाल ही में दिल्ली कांग्रेस कार्यालय के नए भवन में आलाकमान की ओर से साउथ के सीनियर लीडर्स की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक के फोटो केरल कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से शेयर किए थे। तस्वीरों में प्रियंका गांधी भी नजर आ रही हैं। उनकी जमकर चर्चाएं हो रही हैं। आखिर मामला क्या है? जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…