Kabir Khan Mini Mathur Love Story: बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर कबीर खान की लव स्टोरी भी बेहद फिल्मी रही है। एक शूटिंग के दौरान उन्हें एक्ट्रेस मिनी माथुर से प्यार हो गया था। भारत यात्रा पर दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। इसके बाद दोनों ने हमेशा साथ रहने का फैसला कर लिया। लेकिन इनकी लव स्टोरी में विलेन थे और वो थे मिनी के पापा।
दरअसल, मिनी माथुर के पापा समाज के खिलाफ नहीं जाना चाहते थे। उनकी ख्वाहिश थी कि उनकी बेटी उन्हीं के धर्म के लड़के से शादी करे और वो इंजीनियर हो। हालांकि, मिनी ने कबीर को अपने घरवालों से रिश्ता छुपाकर दोस्त के तौर पर मिलवाया था। इतना ही नहीं उन्होंने एक साल तक अपने पिता से कबीर का सरनेम तक छुपाकर रखा। जब कबीर ने उनका दिल जीत लिया तो मिनी के पिता ने खुद उनसे अपनी बेटी के रिश्ते की बात कर ली।