Kaalchakra News 24: जन्मकुंडली का नाम हो या पुकारे जाने वाला, दोनों का असर व्यक्ति के जीवन पर अच्छा या बुरा पड़ सकता है। इस साल करीब ढाई साल बाद शनि ग्रह द्वारा राशि परिवर्तन किया जाएगा और इसका असर सभी राशियों पर अलग-अलग तरह से देखने को मिल सकता है। शनि गोचर के साथ मेष से लेकर मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव सकारात्मक व नकारात्मक तौर पर हो सकता है। पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार 12 राशियों पर अलग-अलग तरह से शनि गोचर का प्रभाव पड़ सकता है।
नौ ग्रहों में सबसे धीमी गति के साथ शनि ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं। एक राशि में फिर से प्रवेश करने के लिए शनि ग्रह द्वारा करीब 30 साल का समय लिया जाता है। 29 मार्च 2025 को कुंभ राशि से निकलकर गुरु की राशि में शनि गोचर करेंगे। इसके साथ ही कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव पड़ सकता है। आइए वीडियो के माध्यम से जानते हैं कि मेष से लेकर मीन राशि के जातकों पर शनि के राशि परिवर्तन का कैसा असर पड़ेगा?
ये भी पढ़ें- Video: बुध, शुक्र, राहु और केतु का 12 राशियों पर कैसा असर? पंडित सुरेश पांडेय से जानें मार्च महीने का राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।