Video: जस्टिस जमशेद बुरजोर पारदीवाला जिन्हें जस्टिस जेबी पारदीवाला के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में सुर्खियों में तब आए जब उनके तीन अहम फैसलों में भारत के चीफ जस्टिस बी.आर. गवई को हस्तक्षेप करना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट की जिन बेंचों ने ये फैसले दिए, उनमें जस्टिस पारदीवाला की प्रमुख भूमिका रही थी। इन मामलों ने न केवल न्यायिक फैसलों पर सवाल खड़े हुए, बल्कि न्यायिक सक्रियता और संतुलन के बीच की रेखा पर भी लंबी बहस हुई।
कौन से थे मामले?
जस्टिस जेबी का पहला मामला दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने का था। 11 अगस्त को दिए गए उनके इस आदेश का गंभीर रूप से विरोध हुआ था, जिसके चलते सीजेआई ने 13 अगस्त को यह मामला बड़ी बेंच को सौंप दिया था। बाद में आदेश में बदलाव करते हुए तय किया गया कि कुत्तों को वैक्सीन और नसबंदी के बाद वहीं छोड़ा जाएगा जहां से उन्हें पकड़ा गया था। पूरी रिपोर्ट जानने के लिए न्यूज24 का ये वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें-Video: Online Betting App में हारे 12 करोड़ रुपये, मुंबई के युवक ने खुद सुनाई आपबीती