India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने दूसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई. वहीं, फॉलो ऑन मिलने के बाद वेस्टइंडीज तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 49 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना चुकी है. अब चौथे दिन भारत को बड़ा काम करना होगा. दरअसल, भारतीय गेंदबाजों को क्रीज पर जम चुके जॉन कैंपबेल और शाई होप को आउट करना होगा. कैंपबेल 145 गेंदों में 87 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि शाई होप 103 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाज 138 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. भारत को चौथे दिन हर हाल में इस जोड़ी को तोड़ना होगा. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
Monday, 13 October, 2025
---विज्ञापन---
IND vs WI: चौथे दिन टीम इंडिया को करना होगा ये बड़ा काम, नहीं तो हो सकता है बड़ा ‘खेला’
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने तीसरे दिन शानदार गेंदबाजी की. पहली पारी में कुलदीप ने 5 विकेट झटके, लेकिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज खासा कमाल नहीं कर सके. चौथे दिन भारत को एक बड़ा काम करना होगा.
---विज्ञापन---
First published on: Oct 12, 2025 10:23 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें