India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। अब तक खेले गए 2 मुकाबले में टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है। चेन्नई में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा का जलवा देखने को मिला था। उन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। हालांकि मैच से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बड़ी भविष्यवाणी की थी।
उन्होंने कहा था कि हम भारतीय टीम को 40 रन पर ही 6 विकेट गिरा देंगे। लेकिन तिलक ने आर्चर को अपने बल्ले से करारा जवाब दिया। उन्होंने तेज गेंदबाज की जमकर कुटाई की और भारत को आखिरी ओवर में मैच भी जिताया। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।