Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने झारखंड चुनाव के लिए 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। एनडीए के घटक दल बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास) और आजसू के बीच सीट शेयरिंग का मसला सुलझ गया है, लेकिन अब पेंच परिवारवाद पर फंसता नजर आ रहा है। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
भाजपा ने जमशेदपुर पूर्वी से पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू को उम्मीदवार बनाया है। घाटशिला से पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को टिकट मिला है। चर्चा है कि ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के दबाव के कारण ही विधायक सरयू राय को इस बार जमशेदपुर पूर्वी की जगह जमशेदपुर पश्चिमी सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है।