Jharkhand Assembly Election 2024 Updates : झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। इसे लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
अगर पिछले विधानसभा चुनाव 2029 की बात करें तो जेएमएम के पाले में 13 सीटें आई थीं, जबकि कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे चरण में एनडीए के खाते में 18-20 सीटें आ सकती हैं, जिसमें बीजेपी को 8-13 और आजसू को 3-4 सीटें मिलने की उम्मीद हैं। वहीं, इंडिया गठबंधन को 20 से 22 सीट मिलने का अनुमान है, जिसमें जेएसएस को 10-15, कांग्रेस को 05, आरजेडी को 01 और सीपीआई-एमएल को 1-3 सीट मिलने की संभावना है।