---विज्ञापन---

जन्नत जुबैर-मिस्टर फैजू में ज्यादा अमीर कौन? दोनों की नेट वर्थ में जमीन आसमान का अंतर

जन्नत जुबैर या मिस्टर फैजू में शोहरत के मामले में कौन आगे है? वो जानकर आपको झटका लगेगा। इनका अमीरी में कोई मुकाबला नहीं है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Mar 12, 2025 18:30
Share :
Jannat Zubair Mr Faisu File Photo

जन्नत जुबैर और मिस्टर फैजू के ब्रेकअप की अफवाहों से खबरों का बाजार गर्म है। इन दोनों के जब इतने चर्चे हो ही रहे हैं, तो ये भी जान लेते हैं कि दोनों में ज्यादा रईस कौन है? रिपोर्ट्स की मानें तो 23 साल की जन्नत की नेट वर्थ के आगे मिस्टर फैजू दूर-दूर तक नजर नहीं आते। दौलत और शोहरत के मामले में फैजल-जन्नत के सामने नहीं टिकते। जन्नत उनसे कई गुना ज्यादा रईस हैं। सिर्फ 9 साल की उम्र में जन्नत ने काम शुरू कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 साल की उम्र तक उनकी नेट वर्थ 250 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है।

‘खतरों के खिलाड़ी’ में जन्नत को एक एपिसोड के करीब 18 लाख रुपये मिलते थे। ‘लाफ्टर शेफ’ के एक एपिसोड के लिए उन्हें 2 लाख फीस मिली थी। साथ ही जन्नत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करने के लिए डेढ़ से दो लाख रुपये लेती हैं। उनकी एक महीने की कमाई 25 लाख से ज्यादा होती है। वहीं, फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू जो पॉपुलर यूट्यूबर, एक्टर और मॉडल हैं, उनकी कुल नेट वर्थ 40 से 41 करोड़ रुपए बताई जाती है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 12, 2025 06:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें