Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में 25 सितंबर को विधानसभा के दूसरे चरण के लिए वोटिंग है। दूसरे चरण में यहां 6 जिलों की कुल 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इससे पहले यहां मंगलवार को चुनाव प्रचार थम चुका है। बता दें दूसरे चरण में यहां के कई दिग्गज नेता चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और बीजेपी जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंदर रैना शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार दूसरे फेज में इन 26 सीटों पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कुल 239 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन 26 सीटों पर कुल करीब 25 लाख मतदाता वोटिंग करेंगे। वोटिंग के लिए कुल 3502 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बता दें उमर अब्दुल्ला गंदरबल और बडगाम विधानसभा दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। तारिक हामिद कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग और रविंदर रैना नौशेरा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं।