---विज्ञापन---

Video: OIC की बैठक में जुटे 57 देशों के प्रतिनिधि, ईरान को लेकर लिया ये फैसला

Israel Iran Row: ईरान को लेकर 57 मुस्लिम देशों ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। सऊदी अरब ने इजराइल की कार्रवाई को गलत ठहराया है। इजराइल को तुरंत गाजा में संघर्ष रोक देने को लेकर सऊदी अरब ने चेतावनी जारी की है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 12, 2024 19:01
Share :

Israel Iran War: इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के मौजूदा अध्यक्ष सऊदी अरब की ओर से रियाद में 57 मुस्लिम देशों के शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान फिलिस्तीन के बारे में भी चर्चा की गई। इजराइल की गाजा में कार्रवाई को गलत ठहराया गया। सूत्रों के मुताबिक गाजा में चल रहे हमास से संघर्ष के बीच इजराइल की निंदा की गई। ईरान को लेकर भी सभी मुस्लिम देशों ने अपना रुख स्पष्ट किया है। बैठक में इजराइल को चेतावनी दी गई है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने इजराइली कार्रवाई को नरसंहार का दर्जा दे दिया।

ऐसा पहली बार है जब किसी सऊदी अधिकारी ने पहली बार इतनी तल्ख टिप्पणी यहूदी देश के खिलाफ की हो। क्राउन प्रिंस ने लेबनान और ईरान पर इजराइल के हमलों की भी आलोचना की। सऊदी अरब ने कहा कि इजराइल को तुरंत अपनी कार्रवाई रोक देनी चाहिए। उसकी कार्रवाई के कारण निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। बैठक को लेकर ज्यादा जानकारी के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 12, 2024 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें