Ishan Anand: बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बुधवार को अपना जन्मदिन मनाया था। उनके साथ मंच पर छोटे भतीजे ईशान आनंद की एंट्री हुई थी। पहली बार उनको अपने भाई आकाश आनंद के साथ मंच पर देखा गया था। अब यूपी की सियासत में कयास लगने लगे हैं कि उनकी भी राजनीति में एंट्री हो सकती है। आकाश आनंद पर भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या मायावती उनको किनारे कर रही हैं। चर्चा ये भी है कि आकाश आनंद को जिन जिम्मेदारियों के साथ मायावती ने सियासी मैदान पर उतारा था, उनको निभाने में वे नाकामयाब रहे हैं।
धीरे-धीरे मायावती की पार्टी का जनाधार पहले से कम होता जा रहा है। यूपी की सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि मायावती 2027 में ईशान आनंद को सियासी मैदान में उतार सकती हैं। उनको बीएसपी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो समाजवादी पार्टी और चंद्रशेखर आजाद की एएसपी पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। विस्तार से मामले के बारे में जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…