Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सात गारंटियों का ऐलान किया है। पार्टी ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 25 लाख तक मुफ्त चिकित्सा के साथ महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही 500 रुपये में गैस सिलिंडर देने का भी वादा किया है। यही नहीं विधवा महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों को हर महीने 6 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। कांग्रेस ने गरीबों के लिए 100-100 गज के प्लॉट देने का भी ऐलान किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने 2 कमरों का मकान बनाने के लिए साढ़े 3 लाख रुपया देने का भी वादा किया है।
आरक्षण के मसले पर बड़ा ऐलान करते हुए कांग्रेस ने क्रीमीलेयर की सीमा 10 लाख करने की बात कही है। वहीं फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का वादा किया गया है। नौकरी के मामले में कांग्रेस ने 2 लाख सरकारी पदों को भरने का वादा किया है। लेकिन हरियाणा में चुनाव जीतने के लिए क्या ये गारंटियां काफी होंगी। क्या महिलाओं को सीधे पैसा देने का फायदा कांग्रेस को मिलेगा? इन सब बड़े सवालों के जवाब देखिए इस वीडियो में –