---विज्ञापन---

ईरान-इजराइल के बीच फिर होगा युद्ध! खामेनेई ने तैयार किया प्लान

Iran ground attack on Israel: ईरान और इजराइल के बीच एक बार फिर युद्ध शुरू हो सकता है। इसका दावा एक रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार ईरान इस बार जमीन से हमला कर सकता है। इसके लिए उसके 500 सैनिक तैयार भी है।

Written By : News24 हिंदी | Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 6, 2025 14:13
Share :
ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामेनेई (Pic Credit-Social Media X)

Iran-Israel War: ईरान और इजराइल के बीच युद्ध समाप्त हो चुका है। दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है। इस बीच खबर है कि ईरान एक बार फिर इजराइल पर हमला कर सकता है। यह हमला मिसाइलों से नहीं बल्कि जमीनी होगा। यह दावा मीडिया रिपोर्ट में किया गया है। ईरान हमले की तैयारी के लिए बड़े स्तर पर मिसाइलों के उत्पादन में जुटा है। इजराइली अधिकारियों की मानें तो ईरान द्वारा तैयार की जा रही मिसाइलों से न सिर्फ इजराइल बल्कि पूरा यूरोप भी अब उसकी जद में है।

ईरान के मिसाइल भंडार में सालाना आधार पर 20 हजार की वृद्धि हो सकती है। ईरान ने हमले को लेकर सऊदी समेत ओआइसी देशों को बता दिया है। इस बीच ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को अब धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहा है। अमेरिका द्वारा परमाणु कार्यक्रम तबाह करने के बाद अब ईरान चुपचाप अपने परमाणु कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Reported By

News24 हिंदी

First published on: Jul 06, 2025 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें