IPL 2025 Qualifier-1: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में आरसीबी ने एलएसजी को हराकर क्वालीफायर 1 में अपनी जगह पक्की की है। अब क्वालीफायर 1 में 29 मई को आरसीबी का सामना पंजाब किंग्स के साथ होगा। ये मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जाएगा। वहीं अब इस मैच पर बारिश का साया मंडराने लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 29 मई को चंडीगढ़ और उसके आस-पास के इलाकों में बारिश की संभावना है ऐसे में अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि अगर बारिश के चलते क्वालीफायर 1 रद्द हो जाता है तो कौनसी टीम फाइनल में पहुंचेगी, क्योंकि क्वालीफायर 1 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है।
बारिश आने से आरसीबी की टेंशन बढ़ जाएगी, क्योंकि अगर बारिश के चलते मैच रद्द होता है तो फिर पंजाब किंग्स की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी और आरसीबी फिर क्वालीफायर 2 खेलती हुई नजर आएगी। इसका सबसे बड़ा कारण है पंजाब किंग्स का नेट रनरेट। दरअसल पंजाब किंग्स का नेट रनरेट आरसीबी से बेहतर है जिसका फायदा उसको क्वालीफायर 1 रद्द होने पर मिलेगा।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…