IPL 2025 Prize Money: आईपीएल 2025 के खिताब के लिए रविवार को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आमने-सामने होंगी। यह फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले फैंस की नजरें टूर्नामेंट के प्राइज मनी पर हैं। अब तक बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल 2025 के प्राइज मनी में बदलाव की कोई भी अभी तक ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि विनर और रनर-अप टीम को वही प्राइज मनी मिलेगी, जो 2022 से चलती आ रही है।
तीन साल पहले आखिरी बार प्राइज मनी में बदलाव हुआ था। तब से विनर को 20 करोड़ उप-विजेता टीम को 13 करोड़ मिलते हैं। वहीं क्वालीफायर-2 से बाहर हुई टीम को 7 करोड़ और एलिमिनेटर मुकाबला हारने वाली टीम को 6 करोड़ रुपये मिलते हैं। इस बार मुंबई इंडियंस क्वालीफायर-2 में हार गई, वहीं गुजरात टाइटंस एलिमिनेटर से आगे बढ़ ही नहीं पाई।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।