IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 का आधा पड़ाव पार हो चुका है, जहां प्लेऑफ के लिए कई टीमें काफी हद कर कंफर्म हो चुकी हैं। इसके अलावा कुछ ऐसी टीमें भी हैं, जो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी हैं। मुंबई इंडियंस ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज करके प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक कर दी है। इस समय पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 12 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के भी 12 पॉइंट्स हैं, लेकिन गुजरात की टीम के मुकाबले उसका नेट रन रेट कम है।
इन दोनों टीमों के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी प्लेऑफ में जगह बनाने की दावेदार टीमों में शामिल हैं। बात करें सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों पर, तो यहां चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर हैं।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।