---विज्ञापन---

IPL 2025: किस खिलाड़ी के सिर सजी ऑरेंज कैप? नूर अहमद के नाम अब भी पर्पल कैप

IPL 2025: आईपीएल 2025 के मैचों का सिलसिला जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी रोमांचक होती जा रही है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Apr 1, 2025 14:26
Share :
MI vs KKR

IPL 2025 Orange and Purple Cap: आईपीएल 2025 में फैंस को लगातार रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। सोमवार को पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से मात दी। मुंबई को कोलकाता से 117 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप में बदलाव देखने को मिला है। ऑरेंज कैप की रेस में इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन टॉप पर बने हुए हैं, जिनके नाम दो मैचों में 145 रन हैं।

लिस्ट में उनके बाद गुजरात के साई सुदर्शन का नंबर आता है, जो 137 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर ट्रेविस हेड हैं, जो अब तक 136 रन बना चुके हैं। बात करें पर्पल कैप की तो यहां नूर अहमद टॉप पर हैं, जिनके नाम तीन मैचों में नौ विकेट हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं, जिनके नाम आठ विकेट हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर खलील अहमद हैं, जो अब तक छह विकेट झटक चुके हैं।

---विज्ञापन---

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 01, 2025 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें