Mumbai Indians: हार्दिक पांड्या की अगुवाई में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम एक समय प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद टीम ने जबरदस्त कमबैक करते हुए धमाका कर दिया है। शुरुआती पांच में से सिर्फ एक मैच जीतने वाली मुंबई की टीम अगले पांचों मैच जीत चुकी है। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम अब प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है।
टीम के इस समय 10 मैचों में 12 पॉइंट्स है और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। टीम ने यह जबरदस्त वापसी सिर्फ 15 दिन में की है, जहां वो एक समय पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर थी। टीम के अभी चार मैच बाकी हैं और यहां से अगर टीम दो मैच भी जीत लेती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचाने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।