IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से मात देकर दूसरी जीत दर्ज की है। डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता की इस जीत में 20 साल के एक युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी की अहम भूमिका रही, जिन्होंन 32 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप में भारी बदलाव भी देखने को मिला है।
ऑरेंज कैप की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने तीन मैचों में 189 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन हैं, जिन के नाम तीन मैचों में 146 रन हैं। ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर जोस बटलर का नाम है, जो इस साल गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं, जिन्होंने तीन मैचों में अभी तक कुल 166 रन बनाए हैं।
अब बात करते हैं पर्पल कैप की, जहां नौ विकेट के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद सबसे आगे हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क हैं, जो दो मैचों में आठ विकेट झटक चुके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती हैं, जो चार मैचों में छह विकेट झटक चुके हैं।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।