IPL 2025 Orange Cap Purple Cap: भारत में इस समय आईपीएल का घमासान जारी है, जहां फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। लीग में अब तक 38 मैच खेले जा चुके हैं। बात करें ऑरेंज कैप की, तो लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे आगे लखनऊ सुपर जाइंट्स के निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने अब तक आठ मैच में कुल 368 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 87 है। दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन हैं, जिन्होंने सात मैच में कुल 365 रन बनाए हैं।
इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव 333 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। बात करें पर्पल कैप की, तो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा ने चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद को पीछे छोड़कर पहला नंबर पाया है, जिन्होंने सात मैच में 14 विकेट चटकाए हैं। लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अभी तक सात मैच में 12 विकेट चटकाए हैं। तीसरे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद हैं, जिनके नाम आठ मैचों में 12 विकेट हैं।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।