IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स को वैसे तो आईपीएल 2024 के आगाज से पहले कई झटके लगे हैं। पहले तो डेवोन कॉन्वे चोटिल होने के कारण आईपीएल के शुरुआती कई मुकाबले से बाहर हो गए। इसके बाद मथीशा पथिराना भी चोटिल होकर बाहर हो गए। इतना ही नहीं, बल्कि मुस्तफिजुर रहमान भी श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए और बाहर हो गए। बावजूद इसके चेन्नई में दिग्गजों की कमी नहीं है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 के सभी 10 टीमों के कप्तान तय, इन 6 टीमों ने बदल दिए हैं Captain, देखें लिस्ट
चेन्नई के 3-3 स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर आईपीएल के कई मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वे कब तक लौटेंगे यह किसी को नहीं पता। लेकिन अभी भी चेन्नई के पास 5 ऐसे घातक खिलाड़ी हैं, जो चेन्नई के लिए हथियार का काम कर रहे हैं। सिर्फ आरसीबी ही नहीं बल्कि इन 5 खिलाड़ियों ने सभी 9 फ्रेंचाइजियों की टेंशन बढ़ा दी है। चेन्नई इन खिलाड़ियों के दम पर छठी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।