India vs South Africa: श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती है। दोनों टीमें शुक्रवार को डरबन के किंग्समीड मैदान पर एक-दूसरे से भिडे़ंगी। इस साल जून में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के बाद यह पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक-दूसरे से टकराएंगी। तब भारत ने फाइनल में करीबी मुकाबले में प्रोटियाज टीम को सात रनों से मात दी थी।
सूर्यकुमार की अगुवाई में बेशक टीम में कम अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन इसके बाद भी भारत साउथ अफ्रीका को टक्कर देने में सक्षम है। भारत पहले टी-20 में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकता है, जबकि मेजबान टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ खेल सकती है। कप्तान सूर्यकुमार तीन तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, आवेश खान और यश दयाल को मौका दे सकते हैं। वीडियो के जरिए जानते हैं कि इस मैच में किसके जीतने के चांस सबसे ज्यादा हैं।
ये भी पढ़ें:- मैदान पर गजब ड्रामा! गेंदबाज ने विकेट लिया और गुस्से में छोड़ा मैदान, सिर्फ 10 खिलाड़ियों संग खेली टीम