---विज्ञापन---

India vs South Africa: दोनों में से कौन सी टीम दमदार, पहले टी-20 में किसके जीतने के ज्यादा चांस?

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार को टी-20 सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि पहले मैच में किस टीम के जीतने के चांस सबसे ज्यादा हैं।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 7, 2024 13:46
Share :
India vs South Africa

India vs South Africa: श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती है। दोनों टीमें शुक्रवार को डरबन के किंग्समीड मैदान पर एक-दूसरे से भिडे़ंगी। इस साल जून में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के बाद यह पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक-दूसरे से टकराएंगी। तब भारत ने फाइनल में करीबी मुकाबले में प्रोटियाज टीम को सात रनों से मात दी थी।

सूर्यकुमार की अगुवाई में बेशक टीम में कम अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन इसके बाद भी भारत साउथ अफ्रीका को टक्कर देने में सक्षम है। भारत पहले टी-20 में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकता है, जबकि मेजबान टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ खेल सकती है। कप्तान सूर्यकुमार तीन तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, आवेश खान और यश दयाल को मौका दे सकते हैं। वीडियो के जरिए जानते हैं कि इस मैच में किसके जीतने के चांस सबसे ज्यादा हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- मैदान पर गजब ड्रामा! गेंदबाज ने विकेट लिया और गुस्से में छोड़ा मैदान, सिर्फ 10 खिलाड़ियों संग खेली टीम

 

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Nov 07, 2024 01:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें