India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का महमुकाबला 14 सितंबर को होना है। साल 2025 में ये दोनों देशों के बीच दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले दोनों देश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भिड़े थे, तब भारत ने पाकिस्तान को रौंदा था। अब एक बार फिर भारत पाकिस्तान के बीच जोरदार मुकाबला होना है। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। मेन इन ब्लू ने 10 सितंबर को खेले गए मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से रौंदा। वहीं पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलने वाली है। बात भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की करें तो भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 8 बजे शुरू होगा। मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लीव ऐप पर होगी।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup: UAE के खिलाफ तबाही मचाने के बाद शिवम दुबे का क्लियर मैसेज, कहा – ‘हार्दिक और मेरी कोई तुलना नहीं’