India vs England 5th Test: टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा को अक्सर फील्ड पर काफी एक्टिव देखा जाता है। कई बार रोहित शर्मा मैदान पर फील्डिंग के दौरान खिलाड़ियों को डांट भी लगा देते हैं। इंग्लैंड खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा ने सरफराज को हेलमेट पहनने को लेकर कहा था कि हीरो नहीं बनने का। वहीं अब टीम इंडिया के ही एक पूर्व खिलाड़ी ने कप्तान रोहित शर्मा के बर्ताव के बारे में खुलासा किया है। पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि रोहित यारों का यार है। वो एक बेहतरीन कप्तान है और उसको टीम को संतुलित करना आता है। रोहित गलतियां करने पर खिलाड़ियों को डांट भी लगा देता है तो वहीं फिर खिलाड़ियों को गले भी लगाता है। रोहित युवा खिलाड़ियों का अच्छा मार्गदर्शन भी करता है।
पूरी जानकारी वीडियो में..