India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा सीरीज का तीसरा मैच अब काफी रोमांचक हो चला है। चौथे दिन जहां इंग्लैंड को 192 रनों पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया का मैच पर पलड़ा भारी दिख रहा था, वहीं खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट लेकर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। चौथे दिन दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। यशस्वी जायसावल दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, वहीं करुण नायर एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए, चौथे दिन करुण महज 14 रन बनाकर आउट हुए।
कमाल की फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल दूसरी पारी में महज 6 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद आखिर में आकाश दीप 1 रन बनाकर आउट हुए। इन 4 विकेट के चलते मैच थोड़ा फंसता हुआ दिखाई दे रहा है, हालांकि टीम इंडिया के पास अभी 6 विकेट बचे हैं और उसको 135 रन बनाने है।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…