भारत और अमेरिका के बीच पैदा हुई खाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मलेशिया में मुलाकात की चर्चा शुरू हुई लेकिन पीएम मोदी इस दौरे पर नहीं गए. डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. इस बीच सवाल ये उठता है कि क्या भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है? अंबानी की रिलायंस को बड़ा झटका क्यों लगा है? सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप के आगे पीएम मोदी मजबूर हो गए हैं?
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद से ही अमेरिका के साथ रिश्ते बिगड़ गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने ही दोनों देशों के बीच हो रहे युद्ध को रुकवाया है, भारत ने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था. रूस के तेल कारोबार जारी रखने पर अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और लगा दिया था, जिसके कारण दोनों देशों के बीच विवाद और गहरा हो गया था.









