India Dispatches Humanitarian Aid To Lebanon: इजराइल और लेबनान के आतंकी समूह हिजबुल्लाह के बीच जंग चल रही है। इजराइल चुन-चुनकर अपने दुश्मनों का खात्मा कर रहा है। ऐसे में उसने हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के अलावा हमास चीफ याह्या सिनवार को मौत को घाट उतार दिया। इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच चल रही जंग में लेबनान के कई नागरिक प्रभावित हुए हैं। ऐसे में भारत ने लेबनान के नागरिकों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।
युद्ध में फंसे लेबनान को भारत की ओर से मानवीय सहायता भेजी गई है। भारत ने संकटग्रस्त देश को 33 टन आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति भेजने का फैसला लिया है। जिसके तहत शुक्रवार को 11 टन की पहली चिकित्सा आपूर्ति खेप भेजी गई। इस खेप में एंटीबायोटिक्स, हृदय संबंधी दवाएं, गैर-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट और एनेस्थेटिक्स सहित कई तरह की दवाएं और फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट रखे गए हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यह मदद भारत के व्यापक अभियान का हिस्सा है। इसके तहत किसी भी संकटग्रस्त देश को मानवीय सहायता भेजी जाती है।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें…