IND vs PAK: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पहले से भी ज्यादा खराब हो गए। जिसके कारण ही अब भारतीय टीम नहीं चाहते है कि इंडिया किसी भी स्तर पर पाकिस्तान के साथ खेले। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत-पाकिस्तान की टीमें आज आमने-सामने आने वाली है। जिससे फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। ऑपरेशन सिंदूर के समय भारत के खिलाफ बोलने वाले शाहिद अफरीदी के साथ भारतीय दिग्गज खेले, ये फैंस को मंजूर नहीं है।
भारतीय फैंस को आया गुस्सा
इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले इस मुकाबले से अब तक 5 भारतीय खिलाड़ी अपना नाम वापस ले चुके हैं। जिसमें हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, शिखर धवन और यूसुफ पठान का नाम शामिल है। हालांकि उसके बाद भी अभी तक मुकाबला रद्द नहीं किया गया है। जिसके कारण भी फैंस का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। फैंस अब इस मुकाबले में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के देश प्रेम पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन? इन खिलाड़ियों पर लटकी तलवार