Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। इस टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं, जबकि शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। इस टीम में एक से बढ़कर एक नाम शामिल है और सिलेक्टर्स ने ज्यादातर उन्हीं खिलाड़यों को शामिल किया है, जो पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप टीम में थे। 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। टीम को इसके बाद चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 23 फरवरी को भिड़ना है।
इस बात में कोई शक नहीं कि यह मैच टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच होगा। यह मैदान दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस मैच के शुरू होने से पहले एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग पर, साथ ही जानने की कोशिश करते हैं कि किसकी प्लेइंग इलेवन ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।