IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए। पंत की इंजरी के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। दूसरे दिन टीम की मजबूरी के कारण पंत दर्द में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। जिसके कारण ही आईसीसी के सब्स्टीट्यूट नियमों पर बड़ा सवालिया निशान उठ गया। फैंस के साथ ही साथ दिग्गज भी आईसीसी के नियम पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं। आईसीसी अब इस नियम में बदलाव कर सकता है।
आईसीसी बदल सकता है अपना नियम!
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी अब सब्स्टीट्यूट के नियमों में बड़ा बदलाव करने वाली है। जिसके मुताबिक गंभीर चोट लगने पर खिलाड़ियों का सब्स्टीट्यूट मिलेगा। फिलहाल इसको लेकर आईसीसी के अंदर चर्चा चल रही है। अगली बैठक में इसको लेकर बड़ा फैसला किया जा सकता है। हालांकि इस नियम का फायदा टीम इंडिया को नहीं मिलने वाला है। इस मैच की दूसरी पारी में पंत को ही दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ेगा। ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले सैमसन के फैंस को मिल सकती है बड़ी खबर, जानिए क्यों संजू ले सकते हैं राजस्थान रॉयल्स से विदाई?