IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच का आखिरी दिन बेहद रोमांचक होने वाला है। जहां पर दोनों टीमों के पास मुकाबला जीतने का बराबर मौका है। इंग्लिश टीम को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत है। वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है। भारतीय टीम फिलहाल बहुत ज्यादा दबाव में नजर आ रही है। ऐसे में उन्हें मुकाबला जीतने के लिए आखिरी दिन 3 बड़े काम करने होंगे। जिससे बेन स्टोक्स की टीम भी दबाव में आ सकती है।
टीम इंडिया को करना होगा 3 काम
मुकाबले के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए पहले घंटे में विकेट गिरने से रोकना होगा। अगर भारतीय टीम ने पहले घंटे में विकेट नहीं गंवाया तो इंग्लिश टीम पर दबाव बढ़ जाएगा। मौजूदा समय में केएल राहुल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं, उन्हें अंत तक बल्लेबाजी करने का प्रयास करना होगा। सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 2 घंटे तक मैदान पर समय बिताना होगा। अगर ऋषभ पंत 2 घंटे खेल जाते हैं, तो जीत भारतीय टीम की पक्की हो जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘पहले घंटे में ही 6 विकेट ले लेंगे…’, आखिरी दिन से पहले इंग्लैंड के कोच ने टीम इंडिया को दी वार्निंग