IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में मैनचेस्टर टेस्ट बेहद अहम हो गया है। इस मुकाबले में जीत दर्ज करके टीम इंडिया सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहती है, तो वहीं इंग्लिश टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली है। दोनों ही टीमों ने अपना टारगेट सेट कर लिया है। मुकाबले के पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल ने खुलकर बात की है। उन्होंने 5 बड़ी अहम बातें इस दौरान कही है, जिससे प्लेइंग 11 को लेकर स्थिति साफ हो गई है।
शुभमन गिल ने बताई 5 बड़ी बातें
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने साफ कर दिया है कि अर्शदीप सिंह और आकाशदीप दोनों इस मुकाबले में नहीं खेलने वाले हैं। दूसरी बात उन्होंने बताई की इंजरी से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं। ऐसे में वो बतौर विकेटकीपर ही खेलने वाले हैं। इसके अलावा कप्तान गिल ने युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज के डेब्यू को लेकर भी बड़ा हिंट दे दिया है। शुभमन गिल ने इसके साथ ही करुण नायर की जगह को लेकर भी स्थिति साफ कर दी है। ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो….