IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए ओवल टेस्ट मैच जीतना बेहद अहम है। फिलहाल 2-1 से सीरीज में पीछे चल रही टीम इंडिया को सीरीज बराबरी पर खत्म करने के लिए जीत चाहिए। इंग्लैंड के जीतने से भारतीय टीम 3-1 से सीरीज गंवा देगी। ऐसे में ओवल टेस्ट का आखिरी दिन बेहद खास होने वाला है। जहां पर पहले 30 मिनट में ही मैच खत्म हो सकता है। ऐसे में भारतीय टीम के इन 3 खिलाड़ियों को इस दौरान अपना पूरा जोर लगाना होगा, जिसके इंग्लिश टीम को दबाव में डाला जा सके।
गेंदबाजों को करना होगा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
केनिंग्टन ओवल के पांचवें दिन लगभग 30 मिनट का ही खेल होने वाला है। इतने समय में ही मुकाबले का नतीजा आ जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। इन तीनों ही तेज गेंदबाजों को पहले 30 मिनट में ही अपना पूरा जोर लगाना होगा। जिससे वो इंग्लिश टीम को 35 रन बनाने से रोक सके। अगर टीम इंडिया ने पहले 30 मिनट में 4 विकेट नहीं गिराए तो उनका मैच जीतना नामुमकिन हो जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो….
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केनिंग्टन ओवल में अगर हो जाए ये 4 चमत्कार, तो तय है इंग्लिश टीम की हार