IND vs ENG: केनिंग्टन ओवल लंदन में खेले जा रहे आखिरी मुकाबले में पांचवें दिन सबसे ज्यादा रोमांचक होने वाला है। इस मुकाबले में अभी भी दोनों टीमों के पास मैच जीतने का मौका है। इंग्लिश टीम को जहां 35 रन बनाने हैं, तो वहीं टीम इंडिया को 4 विकेट अपने नाम करना है। फिलहाल मुकाबले में इंग्लिश टीम आगे नजर आ रही हैं, हालांकि आखिरी दिन अगर ये चमत्कार हो जाए, तो इंग्लिश टीम की ओवल टेस्ट में हार भी तय हो जाएगी।
अगर हो जाए 4 चमत्कार, तो इंग्लैंड की तय है हार
ओवल टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। जिसके लिए उन्हें आखिरी दिन 4 चमत्कार करके दिखाने होंगे। पहली ही गेंद से टीम इंडिया को इंग्लिश बल्लेबाजों पर अटैक करना होगा। ऐसे में इंग्लिश टीम के निचले क्रम के गेंदबाजों पर दबाव बढ़ जाएगा। फील्ड के साथ भी अटैक करना होगा, जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को सिंगल लेने में परेशानी होगी। इसके अलावा अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जिम्मेदारी उठानी होगी। ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या पांचवें दिन बारिश बिगाड़ेगी खेल? जाने केनिंग्टन ओवल में कैसा रहेगा मौसम