IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन के बाद से टीम इंडिया के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। इंजरी के कारण 3 खिलाड़ी चौथे टेस्ट मैच से लगभग बाहर हो चुके हैं। जिसके कारण ही अब प्लेइंग 11 के साथ ही साथ टीम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो मुकाबले से पहले नीतीश कुमार रेड्डी इंजरी के कारण बची हुई सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं उनकी जगह टीम में अब महेंद्र सिंह धोनी की टीम का स्टार खिलाड़ी आ चुका है।
टीम इंडिया में दिखा बड़ा बदलाव
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इंजरी हो गई। जिसके कारण ही अब वो चौथे टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा आकाशदीप भी इंजर्ड हो गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी तो प्लेइंग 11 में ही नजर आ रहे थे। ऐसे में अब प्लेइंग 11 में बदलाव होना पक्का हो गया है। अंशुल कंबोज को मैनेजमेंट ने बुला लिया है। जिसके कारण अब वो डेब्यू भी कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: Exclusive: 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेल पाएंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? हरभजन ने दिया चौंकाने वाला जवाब