IND vs AUS: मेलबर्न में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपने घटिया प्रदर्शन से नाक कटा डाली. सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय बैटिंग ऑर्डर कंगारू तेज गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. बल्लेबाजों के बीच पवेलियन लौटने की होड़ सी नजर आई और पूरी टीम सिर्फ 125 रन बनाकर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 126 रनों के लक्ष्य को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. आइए आपको बताते हैं मेलबर्न में मिली टीम इंडिया को हार के कौन रहे छह गुनहगार.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: अभिषेक के 68, तो 9 बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए 57 रन, ऐसे कैसे डिफेंड होगा टी-20 चैंपियन का ताज?
कैनबरा में अच्छी लय में दिखाई दिए शुभमन गिल से मेलबर्न में भी धांसू प्रदर्शन की उम्मीद थी. हालांकि, गिल ने अपनी बैटिंग से बेहद निराश किया और वह महज 5 रन बनाकर चलते बने. संजू सैमसन को टॉप ऑर्डर में खेलने का मौका दिया गया, लेकिन वह इस मौके को भुनाने में पूरी तरह से नाकाम रहे. तिलक वर्मा भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. शिवम दुबे ने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव भी महज एक रन बनाकर चलते बने. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









