Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बार अपने ‘टोटके’ के दम पर टीम को उस्मान ख्वाजा का कीमती विकेट दिलाया। यह घटना 43वें ओवर की है। यहां सिराज ने स्टंप्स की अदला-बदली कर दी। उन्होंने ऐसा करने के बाद कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन से यह सब देखने को भी बोला। हालांकि उनकी तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया।
बता दें कि सिराज ने ऐसा सीरीज में दूसरी बार किया है। उन्होंने ऐसी हरकत ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान भी की थी, जहां लाबुशेन ने रिएक्शन देते हुए बेल्स को पहले क्रम में रख दिया था। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 311 रन बनाए। टीम के लिए शुरुआती चार बल्लेबाजों ने फिफ्टी जड़ी। इसमें सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, लाबुशेन और स्टीव स्मिथ का नाम शामिल है। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।