Nitish Reddy: टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में नीतीश रेड्डी ने धमाल मचाते हुए कदम रखा है। पर्थ के बाद एडिलेड में भी नीतीश के बल्ले से अहम पारी निकली। बल्ले से तो नीतीश प्रभावित कर ही रहे हैं, इसके साथ ही वह गेंद से भी अपना कमाल दिखा रहे हैं। मगर इंटरनेशनल क्रिकेट तक पहुंचने का नीतीश का यह सफर कतई आसान नहीं था। नीतीश के पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी। भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर ने बताया कि एक बार उन्होंने अपने पिता को रोते हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने तय किया था कि वह क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाकर ही दम लेंगे।
People doubted if he was ready, but Nitish is born 𝙍𝙚𝙙𝙙𝙮 and has proven that he thrives on challenges. 🫡
---विज्ञापन---NKR, a superstar in the works! 🌟#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #AUSvIND pic.twitter.com/bXnLVhPgJV
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 6, 2024
---विज्ञापन---
नीतीश ने बताया कि उनके घर में काफी आर्थिक तंगी थी, जिसके चलते उनके पिता एक दिन बैठकर रो रहे थे। बस उसी पल इस खिलाड़ी ने क्रिकेटर बनने की ठान ली थी। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से नीतीश दमदार प्रदर्शन करके पहली बार नजरों में आए। इसके बाद उन्हें भारत की टी-20 टीम का बुलावा आया। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में नीतीश 74 रन की धांसू पारी खेलकर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी नीतीश लगातार अपने खेल से हर किसी को प्रभावित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: किस्मत हो तो ऐसी! राहुल-विलियमसन को मिला भगवान का सहारा, आउट होकर भी नहीं हुए आउट