IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने चौथे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के लिए इस मैच में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने संकटमोचक की भूमिका अदा की। दोनों ने ही ऐतिहासिक साझेदारी कर भारत को फॉलोऑन खेलने की शर्मिंदगी से बचा लिया है। दोनों ही बल्लेबाजों ने आखिरी विकेट के लिए 39 रन जोड़ लिए हैं। इस मैच में आकाशदीप 27 और बुमराह 10 रन बनाकर चौथे दिन नाबाद लौटे। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
दरअसल, इंडियन क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार हुआ जब फॉलोऑन बचाने के लिए आखिरी विकेट के बल्लेबाजों ने 33 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है। उनके अलावा टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने में ओपनर केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी ने भी अहम योगदान दिया। केएल राहुल ने 84 रन की पारी खेली जबकि रवींद्र जडेजा ने 77 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा नितीश रेड्डी ने भी 16 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: