Video: महाकुंभ 2025 में इन दिनों IITian बाबा काफी चर्चा में हैं। इस दौरान उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में बाबा को अपनी बात को खुलकर सामने रखते देखा गया है। हाल ही में IITian बाबा (अभय सिंह) के पिता का भी बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे से घर वापस आने के लिए कहा। अभी IITian बाबा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें कहा जा रहा है कि उनके अखाड़े से उनको निष्कासित कर दिया गया है। आखिर अचानक से उनको अखाड़े ने बाहर क्यों कर दिया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके ऊपर गुरु के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की गई है। उनके अखाड़ा शिविर और उसके आसपास आने पर रोक लगा दी गई है। इस पर अखाड़ा का बयान सामने आया। जिसमें कहा गया कि संन्यास में गुरु के प्रति समर्पण महत्वपूर्ण है। इसका पालन न करने वाला संन्यासी नहीं बन सकता। हालांकि आईआईटीयन बाबा ने अखाड़े से निकाले जाने के आरोपों से इनकार किया है। शुक्रवार को एक समाचार चैनल से बात करते हुए उन्होंने अखाड़े के संतों पर उनके बारे में अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया।
ये भी देखें: रोते-रोते महाकुंभ छोड़ने का कहने वालीं हर्षा का यू टर्न, बोलीं-नहीं छोड़ूंगी