ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अभी सामने नहीं आया है। दरअसल जबसे भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था। उसके बाद से पाकिस्तान तिलमिला उठा है। पाकिस्तान ने भारतीय टीम को बुलाने के लिए हर संभव कोशिश की है, पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के लिए मना कर दिया था लेकिन बाद में आईसीसी की बैठक में उसने हाइब्रिड मॉडल की शर्त इस बात पर मानी कि आगे भारत में जितने भी आईसीसी टूर्नामेंट होंगे उसमें भी पाकिस्तान के मैच भारत में नहीं बल्कि हाइब्रिड मॉडल के तहत दूसरे देश में कराए जाए।
वहीं अब इस टूर्नामेंट को लेकर आईसीसी के आखिरी फैसले का सभी को इंतजार है। दूसरी तरफ आईसीसी अब पाकिस्तान को आखिरी डेडलाइन दे सकता है, जिसके बाद अगर पीसीबी ने नहीं माना तो पाकिस्तान को बड़ा जोखिम उठाना पड़ सकता है।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…