Rishabh Pant: आईपीएल 2025 का आगाज मार्च से शुरू होने की उम्मीद है। सीजन से पहले सभी फ्रेंचाइजियां कमर कस चुकी हैं। पंजाब किंग्स ने भी अपना नया कप्तान श्रेयस अय्यर को चुन लिया है, जबकि ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान बनाया है। कप्तान बनने के बाद ऋषभ पंत ने बताया है कि वह आगामी सीजन में किस प्रकार की कप्तानी करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने अपने सभी कप्तानों से काफी कुछ सीखा है। रोहित शर्मा से भी आप सीखते हैं कि एक खिलाड़ी की देखभाल कैसे की जाती है। इसके अलावा उन्होंने एमएस धोनी के उस कथन को याद किया जब मिस्टर कूल ने कहा था कि प्रकिया का ध्यान रखें और परिणाम अपने आप आ जाएंगे।
वहीं कप्तानी पर पंत ने आगे कहा कि एलएसजी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसपर मैं अपना 200 प्रतिशत दूंगा। मैं अपनी नई टीम से काफी खुश हूं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला, 13 साल बाद खेलेंगे रणजी क्रिकेट