केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ANI को एक इंटरव्यू में देश के कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। उन्होंने 130वें संविधान संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है और कहा कि आज भी ये लोग कोशिश कर रहे हैं कि अगर कभी जेल गए तो जेल से ही आसानी से सरकार बना लेंगे। जेल को ही सीएम हाउस, पीएम हाउस बना देंगे और डीजीपी, मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव या गृह सचिव जेल से ही आदेश लेंगे। इसके साथ उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर भी अपनी बात रखी है।
गृह मंत्री अमित शाह से जब पूछा गया कि धनखड़ साहब के साथ क्या हुआ था? क्या आपकी तरफ से इस्तीफे के लिए उन पर दबाव डाला गया था? इस पर अमित शाह ने कहा कि धनखड़ साहब के पत्र में सब कुछ स्पष्ट है, उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर इस्तीफा दिया है। इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री समेत तमाम मंत्रियों को अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं। यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या वे हाउस अरेस्ट में हैं? क्या उन्होंने सरकार गिराने की कोशिश की थी? वीडियो में देखें, अमित शाह ने क्या जवाब दिया है।