Hizbullah unveils underground rocket base: हिजबुल्लाह ने इजरायल और दुनिया को अपनी ताकत दिखाने के लिए एक वीडियो जारी किया है। वीडियो की शुरुआत एक बड़ी सुरंग से होती है, जिसमें बाइक सवार हिजबुल्लाह लड़ाके आते हैं। इसके बाद वीडियो में मिसाइल लॉन्चर, बड़ी-बड़ी लाइटें और कम्प्यूटर नजर आ रहे हैं। ईरान के चरमपंथी ग्रुप हिजबुल्लाह द्वारा जारी इस वीडियो में जमीन के नीचे चार जगहों पर सुरंगों का एक पूरा नेटवर्क दिखाया गया है।
हिजबुल्लाह का दावा है कि इन सुरंगों से वह मिसाइल हमला करके दुश्मनों के हर इलाके तक पहुंच सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युद्ध के लिए हिजबुल्लाह की ये वीडियो देख इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की चिंता बढ़ गई है। हाल ही में हिजबुल्लाह ने अपने टॉप कमांडर की मौत का बदला लेने का ऐलान किया है। बता दें हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद बीते दिनों हिजबुल्ला ने उत्तरी इस्राइल के सैन्य ठिकानों पर 30 रॉकेट दागे थे।
ये भी पढ़ें: कैंपिंग ट्रिप, शराब पार्टी और एक Kiss…जान देकर चुकानी पड़ी थी युवती को कीमत, दोस्तों ने क्यों दी दर्दनाक मौत?