Hezbollah Attack on Jesus Christ City Nazareth: इजराइल-हमास युद्ध कई महीनों से चल रहा है। दोनों पक्ष अक्सर एक-दूसरे पर भारी पड़ते दिखाई देते हैं। मगर इस युद्ध में एक तीसरा फैक्टर भी मौजूद है। जी हां, हम हिजबुल्लाह की बात कर रहे हैं। लेबनान की सीमा पर मौजूद हिजबुल्लाह लगातार उत्तरी इजराइल को निशाना बना रहा है। हालांकि अब हिजबुल्लाह ने इजराइल के अंदर भी मिसाइल दागने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में हिजबुल्लाह ने ईसा मसीह के शहर नजरेथ पर 140 से ज्यादा रॉकेट और 4 राउंड ड्रोन के दागे हैं। इससे न सिर्फ इजराइल बल्कि पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है।
दरअसल नाजरेथ को ईसा मसीह का शहर कहा जाता है। बेशक इस शहर में ईसा मसीह का जन्म नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने ज्यादातर चमत्कार इसी शहर में किए हैं। ईसाई धर्म के लिए नजरेथ किसी पवित्र तीर्थ स्थल से कम नहीं है। हालांकि अब हिजबुल्लाह ने इसे भी तबाह करना शुरू कर दिया है। हिजबुल्लाह का कहना है कि जब तक इजराइल हमास पर सीजफायर नहीं कर देता, तब कर वो हमले जारी रखेंगे। देखें वीडियो…